नूंह: कोरोना की सख्त गाइडलाइन (haryana corona guidelines) का पालन नहीं करने वाले लापरवाह लोगों को सबक सिखाने और उनकी जेब ढीली कराने के लिए खाकी ने कमर कस ली है. अब ना केवल रात्रि के समय लापरवाह घूम रहे लोगों का चालान काटा जाएगा बल्कि उन्हें डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत प्रशासन की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है. ये जानकारी डीएसपी मुख्यालय नूंह सुधीर तनेजा ने दी.
डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि सरकार की हिदायत अनुसार नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. रात्रि 11 से सुबह 5 बजे के बीच अगर कोई व्यक्ति अनावश्यक घूम रहा है, तो उसके खिलाफ पुलिस डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है, चालान काटे (nuh without mask challan) जा रहे हैं. पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है.
ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: गुरुवार को ओमीक्रोन के 8 नए मामले आए सामने, 1 संक्रमित ने कोरोना से हारी जंग
उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकलें, 2 गज की दूरी रखें, इंडोर में 50 लोग और आउटडोर में 200 लोगों से ज्यादा एकत्रित ना हो. वहीं लघु सचिवालय में अगर कोई व्यक्ति सरकारी काम से आता है तो नो मास्क, नो सर्विस, नो एंट्री का फार्मूला भी लागू किया हुआ है. कोरोना की दोनों वैक्सीन की डोज लेने वाले व्यक्ति को ही सर्विस दी जा रही है. ऐसे लोगों को सचिवालय में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे.