नूंह :स्पीड थ्रिल्स बट किल्स. ऐसा ही कुछ देखने को मिला नूंह के तावडू के नजदीक सोहना रोड पर जहां शिकारपुर गांव के पास रविवार सुबह एक तेज़ रफ्तार कैंटर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इंटरव्यू देने जा रहा था संदीप :पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के कन्हेरा गांव में रहने वाला संदीप रविवार को मोटरसाइकिल से फरीदाबाद इंटरव्यू देने के लिए जा रहा था. सुबह 9 बजे के करीब जब वो शिकारपुर गांव के मोड़ से आगे पहुंचा तो तभी सामने से तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए एक कैंटर गाड़ी आई और उसने संदीप की मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. इसके बाद संदीप हवा में उछला और नजदीक से जा रहे ट्रॉला की चपेट में आ गया. काफी दूरी तक संदीप को ट्रॉला ने घसीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने खुलवाया जाम :हादसे के बाद दोनों ड्राइवर मौके से फरार हो गए. इसके बाद रोड पर जाम के हालात बन गए. करीब डेढ़ किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब एक घंटे तक जाम के हालात बने रहे. हादसे की ख़बर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. इसके बाद जाम में फंसी गाड़ियों को पुलिस ने बारी-बारी से वहां से निकलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नूंह सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.
3 लड़कियों का पिता था संदीप :जानकारी के मुताबिक संदीप परिवार में सबसे बड़ा था. उसके परिवार में एक छोटा भाई और तीन बहनें हैं. 35 वर्षीय संदीप 3 लड़कियों का पिता था. हादसे के बाद घर में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें :नूंह में गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर ट्रक ने 10 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर मौत