हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: ये बिजली विभाग का दफ्तर है या खंडहर? डर के माहौल में काम कर रहे हैं कर्मचारी

बिजली विभाग के नगीना दफ्तर की हालत बद से बदतर है. कर्मचारियों ते अंदर इस भवन में काम करते समय भय बना रहता है. बरसात में तो मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन फिर भी इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है.

nagina bijli nigam office nuh
nagina bijli nigam office nuh

By

Published : Nov 29, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 11:15 PM IST

नूंह:नगीना दफ्तर ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत कराया. लेकिन अभी तक भवन की सुध नहीं ली गई. वहीं इसके अलावा गुरुगाम-अलवर राजमार्ग से दफ्तर तक जाने वाली सड़क की हालत भी बेहद खराब है.

इस मार्ग से न केवल बिजली कर्मियों बल्कि बिजली दफ्तर आने वाले उपभोगताओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई साल से आम आदमी से लेकर बिजली कर्मचारी भी दफ्तर की हालत से लेकर सड़क की हालत बदलने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन भवन विंग का काम देखने वाले हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारी गहरी नींद में सोये हुए हैं और किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं.

नूंह के नगीना में बिजली विभाग का दफ्तर खंडहर बन चुका है.

बिजली विभाग नगीना कर्मचारियों ने कहा कि कई बार अधिकारियों को इस बारे में लिखा गया. इतना ही नहीं बिजली यूनियन के बैनर तले कई बार इस जर्जर भवन की आवाज उठाई गई लेकिन आज तक भी कोई अमल नहीं हुआ. अब आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे माहौल में बेहतर काम की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

ये भी पढे़ं:- चंडीगढ़: कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी की हुई बैठक, BJP-JJP के घोषणा पत्रों को किया गया स्टडी

बता दें कि इस बिजली दफ्तर में 112 गांव लगते हैं और करीब 50 से अधिक नगीना बिजली विभाग में कर्मचारी-अधिकारी काम करते हैं. बिजली कर्मचारियों को दफ्तर में काम करने से डर लगता है. एक साल से नगीना दफ्तर का ठेकेदार द्वारा रिपेयरिंग कार्य कराया जा रहा था लेकिन वह भी ठेकेदार कि लापरवाही के चलते अधर में लटका हुआ है.

नगीना बिजली निगम के एसडीओ समीम अहमद के मुताबिक दफ्तर रिपेयरिंग कार्य को करवाने के लिए कई बार फोन से संपर्क किया गया, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से कार्य एक साल से अधर में लटका हुआ है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को भेज दी है. उम्मीद है जल्दी ही भवन की सुविधा कर्मचारियों को मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः नशे पर राजनीतिक रोटियां सेक रही पार्टियां, जिंदगियां छीन रहा चिट्टा, रिपोर्ट

Last Updated : Nov 29, 2019, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details