नूंह: पूरे देश में लॉकडाउन का आज छठा दिन है. लॉकडाउन के चलते मजदूरों और बाहर से आए लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. मजदूरों का शहर से अपने गांव की तरफ पलायन जारी है. इसी बीच नूंह में बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट लगा दी गई है.
बता दें कि डिप्टी सिविल सर्जन और जिला नोडल अधिकारी डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के साथ अन्य राज्यों के जिलों के बॉर्डर पर मेडिकल मोबाइल यूनिट लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि बहुत से लोग अन्य राज्यों से नूंह के रास्ते पैदल चलकर या अन्य साधनों से आ रहे हैं, उन सभी के चेकअप के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट की तीन गाड़ियों को लगा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस टीम में एक डॉक्टर, एक फीमेल हेल्थ वर्कर, एक फॉर्मासिस्ट और एक लैब तकनीशियन है. उन्होंने बताया कि थर्मल स्कैनर द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों के शरीर कातापमान चेक करके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.
ये भी जानें- पानीपत में डिप्टी CMO और डॉक्टर में मिले कोरोना के लक्षण