हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Independence Day 2023: हिंसा प्रभावित नूंह में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, फुल ड्रेस में हुई रिहर्सल, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

नूंह में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. नई अनाज मंडी नूंह में स्कूली बच्चों ने सोमवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोमन ने तिरंगा फहराया और परेड का भी निरीक्षण किया. नूंह में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

Independence Day 2023
नूंह में स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 14, 2023, 3:54 PM IST

नूंह में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में हुई हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं. जिले में स्वतंत्रता दिवस को मनाने की तैयारियां भी जोरों शोरों से की जा रही है. सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश भी जिलाधीश की ओर से दिए जा चुके हैं. जिसके चलते अब शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थी स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा पुलिस के 12 अधिकारी व जवान होंगे पुलिस पदक से सम्मानित, उदय राज सिंह तंवर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगे हुए नजर आए. जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस परेड टुकड़ियां भी तैयारी में जुटी है. बता दें कि 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद से नूंह में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कड़ी सुरक्षा सुरक्षा के बीच मनाया जाएगा.

सांस्कृतिक ड्रेस में रिहर्सल करते बच्चे.

सोमवार को सरकारी स्कूलों में बच्चे स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में देशभक्ति से पूरी तरह सराबोर नजर आए. भारतीय संस्कृति की रंग बिरंगी पोशाकों में छात्र-छात्राएं पूरी तरह मस्ती में डूबे नजर आए. हिंसा के बाद कहीं ना कहीं लोगों के मन में डर बैठ गया है. लेकिन ये स्कूली बच्चे अपने खौफ को पीछे छोड़ते हुए पुराने रंग में लौट आए हैं. नई अनाज मंडी नूंह में आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन ने तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा स्थित घर पर फहराया तिरंगा, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

जिला उपायुक्त रेनू सोमन ने फहराया तिरंगा

इस मौके पर एडीसी ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एडीसी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूल इंचार्ज को निर्देश दिए कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में इसी तरह एकरूपता के साथ बेहतरीन प्रस्तुति दी जाए. उन्होंने सभी को समय से पहले पहुंचने के निर्देश दिए. वहीं, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान डीएसपी सतीश वत्स फिरोजपुर झिरका ने परेड को कमान दी. इस परेड में पांच टुकड़ियों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details