नूंह: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के नूंह जिले के दो दिवसीय कार्यक्रम के चलते लोक निर्माण विभाग नूंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर मालब गांव में बने गहरे गड्ढों को रोड़ी डालकर भरना शुरू कर दिया है. राज्यपाल के नूंह आगमन से चंद घंटों पहले डाले जा रही इस रोड़ी की वजह से इनमें वाहन फंस रहे हैं. जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर ट्रैफिक जाम के हालात बन रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जेसीबी मशीन की मदद से इस रोड़ी को गड्ढों में फैलाया जा रहा है. जिसकी वजह से व्यस्त रहने वाले इस मार्ग पर लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है.
सड़क की बदतर हालत से न केवल वाहन चालक परेशान हैं बल्कि मालब गांव के लोग भी खासे परेशान हैं. नूंह में हरियाणा राज्यपाल का दौरा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग नूंह ने आखिरकार मालब गांव में बने इन गहरे गड्ढों को भरने की सुध ली है. राज्यपाल का नूंह में कार्यक्रम कई दिन पहले से तय हो गया था. इसके बावजूद विभाग ने कुछ घंटे पहले ही इस मार्ग को बनाने का काम शुरू किया है. लोक निर्माण विभाग की इसी लापरवाही से लोग परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें :बल्लभगढ़ में पुलिस का औचक निरीक्षण, डीसीपी ने ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण का लिया जायजा
सबसे खास बात यह है कि सड़क पर डाली जा रही रोड़ी पर रोड रोलर चलाने का काम भी नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन इनमें फंस रहे हैं और बंद हो रहे हैं. वाहन छोटे हो या बड़े सड़क पर डाली जा रही रोड़ी सभी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. एटीएम में कैश डालने वाली वैन भी इसी रोड़ी में फंसकर बंद हो गई. चालक और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर वैन को किसी तरह बाहर निकाला.
राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर ट्रैफिक जाम के हालात यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को धक्के लगाकर अपने वाहनों को निकालना पड़ रहा है. हरियाणा रोडवेज की बस भी इन रोड़ी की वजह से ट्रैफिक जाम में फंस गई. इसके कारण भीषण गर्मी में सवारियां पसीने से तर बतर हो गई. जानकारों का मानना है कि जिस काम को कई दिन पहले आसानी से अंजाम दिया जा सकता था या रात्रि के समय में जब वाहनों की संख्या भी कम होती है, उस दौरान गड्ढों को भरने का काम किया जा सकता था.
ये भी पढ़ें :नूंह जिला मुख्यालय पर दिनभर जाम, ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां
लेकिन लोक निर्माण विभाग नूंह को दौरे से चंद घंटे पहले ही इस सड़क के गड्ढों को भरने का काम याद आया था. जिसको लेकर लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि राज्यपाल के दौरे को देखते हुए इन गड्ढों को भरा जा रहा हो लेकिन बारिश के मौसम में यहां पानी भरेगा तो लोगों को और ज्यादा परेशानी होगी.