नूंह हिंसा में अब तक 165 आरोपी गिरफ्तार नूंह: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसक वारदात के बाद अन्य जिलों में भी उपद्रव और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. बुधवार देर रात नूंह जिले के तावडू में दो धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटना सामने आई है. वहीं, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है. नूंह हिंसा को लेकर अभी तक हिंसा से प्रभावित जिलों में 86 एफआईआर दर्ज की गई है. नूंह हिंसा मामले में अब तक 165 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एहतियात (प्रीवेंटिव डिटेंशन के तहत) के तौर पर 78 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: नूंह में फिर भड़की हिंसा की आग, तावडू में 2 धार्मिक स्थलों में आगजनी की खबर
नूंह हिंसा में अब तक प्रदेश में 86 FIR: बता दें कि, इस मामले में सबसे ज्यादा नूंह जिले में 45 एफआईआर दर्ज हुई है. इसके अलावा गुरुग्राम में 22 एफआईआर, पलवल में 16 एफआईआर, रेवाड़ी में तीन एफआईआर और फरीदाबाद में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सेना के जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं.
नूंह हिंसा में 165 आरोपी गिरफ्तार: नूंह हिंसा में अब तक 165 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, नूंह जिले में सबसे अधिक 139 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुग्राम में 21 और पलवल में 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि, फरीदाबाद और रेवाड़ी में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, पुलिस ने प्रीवेंटिव डिटेंशन के तहत गुरुग्राम में 57, रेवाड़ी में 14, पलवल में 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद 5 अगस्त तक इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद, इन शहरों में स्थिति तनावपूर्ण
नूंह में 45 FIR की जांच के लिए 3 SIT गठित:नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि, ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 45 एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि, बुधवार देर शाम 3 और एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि जिले में 139 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वरुण सिंगला ने कहा कि, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है. उन्होंने कहा कि, 45 एफआईआर की जांच के लिए डीएसपी की अध्यक्षता 3 एसआईटी में गठित कर दी गई है. एसआईटी की टीम सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.
5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद: एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि, 8 अन्य टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर धरपकड़ की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, घटनास्थल वाले क्षेत्रों में प्राइवेट और सरकारी सीसीटीवी फुटेज माध्यम से जांच की जा रही है. आमजन की सुविधा के लिए कर्फ्यू में आज छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवा को 5 अगस्त तक बंद किया गया है. हालांकि, ग्रुप सी परीक्षा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने गुरुवार, 3 अगस्त को तीन घंटे इंटरनेट बहाल करने का फैसला किया गया है. ग्रुप सी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
नूंह में शांति बहाली के लिए फ्लैग मार्च.
ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: नूंह में हिंसा, साजिश सरकार और सियासत, किस से हुई ब्रज मंडल यात्रा की सुरक्षा में चूक?
क्षेत्र में शांति बहाल करने की कोशिश: वरुण सिंगला ने कहा कि, स्थिति का आकलन करने बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नूंह जिले में पुलिस बल द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. दोनों समुदायों के बीच में सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि, जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की 34 कंपनियां तैनात हैं. उन्होंने कहा कि, 4 गांवों सिंगार, नेवली, जलालपुर और शिकारपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है, इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.