हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी, कुल 104 FIR दर्ज, 216 गिरफ्तार- अनिल विज

नूंह में हुई हिंसा पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विज ने कहा है कि पुलिस इस मामले में एक-एक बिंदु की गहनता से जांच कर रही है. अभी तक कुल 104 एफआईआर दर्ज की गई है. हम इस मामले की जांच में गहराई तक जाने की कोशिश करेंगे.

Anil Vij on Nuh violence
नूंह हिंसा पर अनिल विज

By

Published : Aug 5, 2023, 3:53 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. अभी तक 104 FIR दर्ज की गई है. जबकि 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में 80 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. CID इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो के संबंध में पूछे गए सवाल पर भी विज ने जवाब दिया है. विज ने कहा कि ये वीडियो उन्होंने भी सुना है. उचित समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई: मेडिकल कॉलेज नल्हड़ के सामने दुकानें ढहाई, कांग्रेस विधायक ने जताया विरोध

इस दौरान नूंह हिंसा में पाकिस्तान के हाथ होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ये सारे तथ्य पुलिस की जानकारी में हैं और पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद जो भी निष्कर्ष सामने आएगा वो बताया जाएगा. हिंसा के दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी के तार हैदर अली से जुड़े होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये जानकारी भी अधिकारियों को भेज दी गई है. इसकी भी जांच की जाएगी.

इसके अलावा गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हम हर सोशल मीडिया को स्कैन कर रहे हैं. हमने एक विशेष समिति बनाई है. जिसमें IT सेल के सदस्य शामिल हैं. यह पूरे सोशल मीडिया को स्कैन करेगा. स्कैन के दौरान अगर यह बात सामने आती है कि किसी ने भड़काऊ पोस्ट डाली है, तो कार्रवाई की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा. सरकार चाहती है कि जो दोषी हो उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले और जो निर्दोष है उन पर कोई कार्रवाई न हो.

ये भी पढ़ें:नूंह हिंसा पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अवैध संपत्तियों पर चलाया बुलडोजर, नल्हड़ शिव मंदिर के पास जमीन को करवाया खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details