हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में मनाया गया वित्तीय साक्षरता सप्ताह

इस संबंध में जिला प्रबंधक आलोक कुमार ने  जिले के आईटीआई के छात्रों को सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अन्य ऋण संबंधी योजनाओं जैसे मुद्रा ऋण, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना और आधारकार्ड को बैंक खाते से जोड़ने के बारे में जानकारी दी.

financial literacy week celebrated in nuh
नूंह में मनाया गया वित्तीय साक्षरता सप्ताह

By

Published : Feb 11, 2020, 5:20 PM IST

नूंह:भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पूरे देश में 10 - 15 फरवरी तक वितीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा रहा है. जिसका मुख्य उद्वेश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमिता के विषय में जागरूकता फैलाना है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश की सबसे बड़ी आई टी आई मरोड़ा के प्रांगण में उपरोक्त विषय पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ क्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक मुनीष खन्ना उपस्थित हुए.

सूक्ष्म और लघु उद्योगों के बारे में दी गई जानकारी
मुख्य अतिथि मुनीष खन्ना ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 लाख तक बिना किसी गारंटी के बैंको द्वारा ऋण की सुविधा दी जाती है. उन्होंने युवाओं को ऋण की समय पर अदायगी, बैंकों के गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां, सिविल रिपोर्ट, रुग्ण उद्योगों का पुनरूथान के बारे में भी जानकारी दी.

नूंह में मनाया गया वित्तीय साक्षरता सप्ताह

इसे भी पढ़ें:सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा में ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन, जानें खासियत

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
अग्रणी जिला प्रबंधक आलोक कुमार ने जिले के आईटीआई के छात्रों को सामाजिक सुरक्षा , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अन्य ऋण संबंधी योजनाओं जैसे मुद्रा ऋण, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना और आधारकार्ड को बैंक खाते से जोड़ने के बारे में जानकारी दी.

वहीं वरिष्ठ परामर्शदाता ऐजाज अहमद ने वित्तीय साक्षरता केन्द्र नूंह द्वारा संचालित विभिन्न साक्षरता कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षणार्थीयों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details