नूंह:भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पूरे देश में 10 - 15 फरवरी तक वितीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा रहा है. जिसका मुख्य उद्वेश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमिता के विषय में जागरूकता फैलाना है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश की सबसे बड़ी आई टी आई मरोड़ा के प्रांगण में उपरोक्त विषय पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ क्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक मुनीष खन्ना उपस्थित हुए.
सूक्ष्म और लघु उद्योगों के बारे में दी गई जानकारी
मुख्य अतिथि मुनीष खन्ना ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 लाख तक बिना किसी गारंटी के बैंको द्वारा ऋण की सुविधा दी जाती है. उन्होंने युवाओं को ऋण की समय पर अदायगी, बैंकों के गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां, सिविल रिपोर्ट, रुग्ण उद्योगों का पुनरूथान के बारे में भी जानकारी दी.