हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सस्पेंड डीएसपी तान्या सिंह ने रिश्तों को किया शर्मसार ! मुंहबोले भाई ने लगाए ये आरोप

गुरमीत सिंह का कहना है कि डीएसपी तान्या सिंह के साथ उसके घरेलू संबंध थे और वह तान्या सिंह से राखी बंधवाता था और अकसर उनके पास आता-जाता रहता था.

सस्पेंड डीएसपी तान्या सिंह ने रिश्तों को किया शर्मसार

By

Published : Jun 11, 2019, 2:12 PM IST

कुरूक्षेत्रःभ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड हुई कुरूक्षेत्र की डीएसपी पद पर तैनात रही तान्या सिंह पर वर्दी के गुरूर में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने का आरोप लगा है.

खुद को तान्या सिंह का मुंहबोला भाई बताने वाले गुरमीत सिंह नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि तान्या सिंह ने उसको अपनी सरकारी कोठी पर बुलाकर पहले तो थर्ड डिग्री टॉर्चर किया, फिर टॉयलेट का पानी पिलाया.

गुरमीत सिंह का कहना है कि डीएसपी तान्या सिंह के साथ उसके घरेलू संबंध थे और वह तान्या सिंह से राखी बंधवाता था और अकसर उनके पास आता-जाता रहता था.

'फोन पर धमकी देकर सरकारी कोठी पर बुलाया'

गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया है कि एक दिन अचानक डीएसपी तान्या का सुबह दस बजे के करीब उसके पास फोन आया. फोन पर डीएसपी तान्या ने धमकी भरे लहजे में कहा कि जहां भी हो, आधे घंटे में कोठी पर आ जाओ. वक्त पर नहीं पहुंचने पर तान्या ने उसे उठवा लेने की धमकी भी दी. 12 बजे से पहले गुरमीत डीएसपी तान्या सिंह के सरकारी आवास पर कुरुक्षेत्र पहुंच गया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

मारपीट करने और टॉयलेट का पानी पिलाने का आरोप

गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया डीएसपी तान्या सिंह की कोठी पर पहुंचते ही तान्या सिंह और उसके पति उसे फ्रॉड और बब्बर खालसा का आतंकवादी बताकर उसके साथ मारपीट करने लगे. साथ ही तान्या सिंह के पति ने पिस्तौल तानकर गोली मारने की धमकी भी दी.

गुरमीत सिंह का कहना है कि तान्या सिंह और उसके पति ने उसकी दाढ़ी नोंची और उसे मार-मार कर अधमरा कर दिया. उसके बाद मारते हुए कोठी के बाहर खुले में ले गए. जहां लाकर उसे शौचालय के साथ बांध दिया. हैवानियत की हद तो तब हो गई कि प्यास लगने पर शौचालय में रखे डिब्बे से पानी पिलाया गया.

सीआईए से भी कराया टॉर्चर

गुरमीत ने आरोप लगया है कि मारपीट करने के बाद डीएसपी तान्या ने उसके परिजनों को फोन कर बुलाया और सीआईए प्रभारी को भी बुलाया. जिसके बाद सीआईए टू प्रभारी उसे उठाकर सेक्टर 5 चौकी ले गया. जहां चौकी प्रभारी और सीआईए टू प्रभारी ने उससे और उसके परिजनों के कोरे कागज पर साइन करवा लिए. कागज पर साइन करवाने के बाद सीआईए टू ने उसे टॉर्चर किया. शिकायतकर्ता गुरमीत का कहना है कि उसके परिजनों ने किसी तरह हाथ पैर पकडक़र उसे छुड़ाया.

मामले में एसपी और डीजीपी से की शिकायत

तान्या सिंह के चंगुल से छुटने के बाद गुरमीत ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाकर एसपी आस्था मोदी और डीजीपी हरियाणा को शिकायत भेजी थी. मामले में शिकायतकर्ता सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहा है और तान्या सिंह पर उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर टॉर्चर करने का आरोप लगा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details