हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: किसानों के लिए NH-44 पर सामाजिक संस्थाओं ने लगाए शिविर

नेशनल हाईवे-44 किसानों के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा शिविर लगाए गए हैं. इन शिविरों में किसानों के लिए खान पीने की व्यवस्था की गई है. किसानों को हर मदद दी जा रही है.

kurukshetra farmers protest
kurukshetra farmers protest

By

Published : Jan 9, 2021, 10:42 PM IST

कुरुक्षेत्र: प्रदेशभर में जिस तरह से किसान आंदोलन चल रहा है उसको लेकर लगातार किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. अधिकतर किसान नेशनल हाईवे-44 से गुजर रहे हैं. रास्ते में किसानों और संस्थाओं द्वारा दिल्ली जाने वाले किसानों के लिए शिविर लगाकर खाने-पीने के सामान का इंतजाम किया जा रहा है.

इसी तरह के शिविर बड़ी संख्या में कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर लगे हुए हैं. किसानों के लिए खाने का सामान और चाय के साथ-साथ और दूसरी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं. शाहबाद में भी किसानों द्वारा एक शिविर लगाया गया है.

ये भी पढे़ं-किसान महापंचायत के दौरान सीएम देंगे 4717 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात

शिविर लगाने वाले लोगों को कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती वो लोगों को जितनी हो सके उतनी सहायता करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि शिविर के अंदर भोजन के साथ-साथ दवाइयां भी लोगों को दी जा रही है और ये शिविर सभी लोगों के सहयोग से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details