कुरूक्षेत्र: धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में हर वर्ष दिसम्बर में गीता जयंती महोत्सव (Gita Jayanti Mahotsav 2021) हर्षोल्लास से मनाया जाता है. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र (Kurukshetra Gita Mahotsav) में स्थित ब्रह्मसरोवर का पावन तट इस महोत्सव का केन्द्र बिन्दू होता है. इस महोत्सव के दौरान ब्रह्मसरोवर के चारों ओर बनी दूकानों में विभिन्न राज्यों से आए कला शिल्पकारों द्वारा पर्यटकों के लिए अनेक प्रकार की कलाकृतियां रखी जाती हैं. साथ ही महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की होती है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ कर दिया गया है.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाई जाने वाली गीता जयंती को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements in Gita Mahotsav) को चाक-चौबंद कर दिया है. इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए व जिला पुलिस के करीब 1500 महिला एवं पुलिस जवानों को गीता जयंती पर सुरक्षा डयूटियों पर तैनात किया गया है. गीता जयंती महोत्सव के दौरान सुरक्षा डयूटियां दिन व रात की शिफ्टों में तैनात रहेंगी. इन सुरक्षा डयूटियों को पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने संबोधित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतू जरुरी दिशा निर्देश दिए.
गीता जयंती महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज, प्रदेश की पुलिस फोर्स ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था पुलिस जवानों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि धर्मनगरी में ड्यूटी करना पुण्य का काम है, आओ हम सब अपने कर्तव्य का निर्वहन करके पुण्य के भागीदार बनें. पुलिस मार्गदर्शक का कार्य करती है इसलिए इस महोत्सव के दौरान जिले में आने वाले पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करें तथा पुलिस विभाग की छवि को और बेहतर बनाने का प्रयास करें. गीता जंयती महोत्सव को सफल व सुरक्षित सम्पन्न करवाना हम सबकी जिम्मेवारी है इसलिए कर्तव्य पालन में कोई कोताही न बरतें.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का 2 दिसंबर से होगा आगाज, जानें किस दिन क्या रहेगा खास
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हरियाणा सरकार द्वारा सुरक्षित हरियाणा अलर्ट के बारे में नई गाइडलाइन जारी की हैं. गृह मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा भी इन गाइडलाइन की पालना के सम्बन्ध में आदेश जारी किये गये हैं. अत: गीता जंयती महोत्सव पर तैनात सभी पुलिसकर्मी कोविड के नियमों का ध्यान रखते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें. आमजन को भी मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरुक व प्रेरित करते रहें.
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद अजैब सिंह, उप पुलिस अधीक्षक करनाल जय सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यमुनानगर सुभाष चन्द, उप पुलिस अधीक्षक लाडवा भारत भूषण, उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद, आत्मा राम व विभिन्न जिलों से आये व जिला कुरुक्षेत्र के पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने सेवा करते हुए जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स के लिए बनाया 'वॉल ऑफ मेमोरी'
वहीं गीता जयंती महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी कर्ण गोयल ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में हर वर्ष मनाये जाने वाले गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है. लाखों पर्यटकों की इस महोत्सव के दौरान शहर में आने की संभावना हैं. इन पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. जिला की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. करीब 1500 पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी इस सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रहे हैं. वीरवार को सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को डयूटी पर तैनात कर दिय़ा गया है. इस महोत्सव के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कमांडो दस्ते द्वारा ब्रह्मसरोवर एरिया में सर्च अभियान चलाया गया है. एन्टी सेबोटेज टीम ने ब्रह्मसरोवर एरिया में चैकिंग की. इसके अतिरिक्त जिला पुलिस द्वारा शहर के होटलों व धर्मशालाओं को चैक किया जा रहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP