कुरुक्षेत्र: सागर हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है. अब इस मामले में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
कुरुक्षेत्र पहुंचे संदीप सिंह ने कहा कि अगर वो दोषी पाए जाते हैं और अगर उनका पूरा दोष है तो वो बेहद निंदनीय है. संदीप सिंह ने आगे कहा कि सुशील कुमार खेल जगत से थे और इसलिए खिलाड़ियों को इससे काफी बड़ा सेटबैक लगेगा.
सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर बोले हरियाणा के खेल मंत्री, 'खिलाड़ियों के लिए बड़ा झटका' ये भी पढे़ं-मृतक सागर की मां बोली- सुशील को फांसी की सजा होनी चाहिए, तभी मेरे बेटे को इंसाफ मिलेगा
सुशील कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए ये बेहद दुखद होगा कि कैसे एक बड़े खिलाड़ी जिसने ओलंपिक्स में लगातार दो बार मेडल जीते हों, और उस खिलाड़ी के साथ ऐसी घटना हुई है. हालांकि, संदीप ये कहते हुए भी नजर आए कि अभी सच बाहर आना बाकी है.
खेलो इंडिया पर क्या बोले संदीप सिंह?
खेल मंत्री ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता के आयोजन पर कहा कि इसको लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता जब भी होगी वो हरियाणा में ही आयोजित की जाएगी. संदीप सिंह ने कहा कि इतने बड़े इवेंट को आयोजित करने में समय लगता है.