कुरुक्षेत्र में किसानों की बैठक कुरुक्षेत्र: आज कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग की जा रही है. किसानों की इस मीटिंग में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए पूरे हरियाणा से किसान जुट रहे हैं. किसानों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए गुमनाम सिंह चढूनी मीडिया से रूबरू होंगे. बताया जा रहा है कि किसान नेता किसानों की रणनीति के बारे में मीडिया से जिक्र करेंगे.
जसवीर सिंह मामू माजरा प्रदेश कार्यकारी मेंबर, पंकज अभाना ब्लॉक प्रधान शाहबाद, अमरीक सिंह बहादुरपुरा, प्रिंस वड़ैच प्रदेश प्रेस प्रवक्ता, जिला पानीपत प्रधान समेत कई संगठन किसानों की इस बैठक में शामिल हुए हैं. जिला रेवाड़ी, भिवानी, करनाल, यमुनानगर, रोहतक, शुगर मिलों के प्रधान भी किसानों की बैठक में शरीक हुए हैं.
बता दें कि बीते तीन दिन से किसानों का शुगर मिल के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने प्रस्ताव रख रहे हैं. बीते दिन हुई हरियाणा सरकार के साथ मीटिंग में किसानों की बात बनती नजर नहीं आई थी. किसानों ने साफतौर पर ये कह दिया था कि अगर उनकी मांग नहीं मानते हैं तो वह भी धरनास्थल से नहीं हटेंगे. किसान नेता ने किसानों को लेकर एक राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया.
यह भी पढ़ें-गन्ने के दाम को लेकर कुरुक्षेत्र में किसानों की राज्यस्तरीय बैठक आज, बड़ा फैसला ले सकता है किसान यूनियन
बैठक के बाद किसानों ने क्या फैसला लिया है ये भी सामने आ जाएगा. आज सभी की नजरें बस किसानों की इस बैठक पर टिकी है. किसान लगातार गन्ने के रेट को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर सिर्फ आश्वासन देती ही नजर आई है, जिससे किसानों की नाराजगी लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं किसानों का स्पष्ट कहना है कि जब उनकी मांगे मान ली जाएंगी तभी इस धरने पर विराम लगेगा अन्यथा ऐसे धरना जारी रहेगा.