हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूरजमुखी की खरीद न होने पर पानी की टंकी पर चढ़े किसान, किया प्रदर्शन

सुरजमुखी की खरीद न होने से नाराज किसानों ने कुरुक्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान पानी की टंकी पर भी चढ़ गए.

पानी की टंकी पर चढ़े किसान

By

Published : Jul 23, 2019, 7:35 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहबाद में भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सूरजमुखी की खरीद न होने के की वजह से किसान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कुछ किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गए. किसानों की नाराजगी को देख भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

किसानों का आरोप है कि उनकी सूरजमुखी की फसल नहीं खरीदी जा रही है. किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. भारतीय किसान युनियन के नेता ने बताया कि बीती 12 तारीख को किसानों ने इस समस्या के निपटारे के लिए कृषि अधिकारी को ज्ञापन दिया था लेकिन अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. थक हार कर किसानों को आज प्रदर्शन करना पड़ा. किसान इस बात पर अड़ गए हैं कि या तो किसानों को गिरफ्तार किया जाए या फिर उनकी सूरजमुखी की फसल को खरीदा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details