हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के कहर के बाद अब प्रदेश में विकास कार्यों की लगेगी झड़ी: संदीप सिंह

खेल मंत्री संदीप सिंह ने गांव मदनपुर, भेरियां और थाना गांव का दौरा किया और लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि खेलो इंडिया 2021 का हरियाणा के विभिन्न जिलों से लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

development work will be done in haryana after corona pandemic says sandeep singh
कोरोना के कहर के बाद अब प्रदेश में विकास कार्यों की लगेगी झड़ी: संदीप सिंह

By

Published : Nov 2, 2020, 10:52 PM IST

कुरुक्षेत्र: प्रदेश के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने सोमवार को अपने हलके पिहोवा के गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना का कहर कम होने के बाद अब विकास कार्यों में फिर से तेजी लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं. जिन पर सरकार की मंजूरी आने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा.

खेलो इंडिया का कई जिलों से होगा लाइव टेलीकास्ट

जनसभा को संबोधित करते हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अगले साल होने वाले खेलो इंडिया 2021 का हरियाणा के विभिन्न जिलों से लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र सहित कई जिलों के खेल परिसरों को चयनित किया है. उन्होंने कहा कि खेलों के साथ-साथ सरकार का फोकस नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत पर भी रहेगा.

कोरोना के कहर के बाद अब प्रदेश में विकास कार्यों की लगेगी झड़ी: संदीप सिंह

भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत मेरे फोन पर करें: खेल मंत्री

गांव मदनपुर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए खेल मंत्री ने कहा कि गांव की पानी निकासी की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार फैलाने वाले अधिकारियों की शिकायत सीधे उनके फोन पर की जा सकती है. उनका प्रयास है कि लोग बिना किसी सिफारिश के सीधे उनसे आकर मिले और अपने लंबित कार्यों को पूरा करवा सकें.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने गांव भेरिया में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया तो गांव थाना में सार्वजनिक धर्मशाला और मॉडल संस्कृति स्कूल का उद्घाटन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री संदीप सिंह का आभार जताया.

मृतक खिलाड़ी के परिवार की आर्थिक मदद

गांव भेरियां के 14 वर्षीय जूडो खिलाड़ी रमन की सड़क हादसे में हुए निधन पर खेल मंत्री ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतक खिलाड़ी के परिवार की सहायता के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की. बता दें कि खिलाड़ी रमन को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लेनी पड़ेगी ट्रेनिंग, ऑनलाइन मिलेगा सर्टिफिकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details