कुरुक्षेत्र:थानेसर तहसील में एक व्यक्ति ने नायब तहसीलदार और कई कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. व्यक्ति ने विरोध जताने के लिए पूरी तहसील में पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. पोस्टर में नायब तहसीलदार और कुछ कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं.
व्यक्ति ने पोस्टर में साफ लिखा है कि वो रजिस्ट्री के लिए लंबे समय से तहसील कार्यालय के धक्के खा रहा है और उसकी रजिस्ट्री नहीं की जा रही. जिसकी शिकायत वो कई जगह कर चुका है. यहां ये बता दें कि पोस्टर में व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है. लेकिन उसने पोस्टर के माध्यम से सीएम को पत्र लिखा है और मामले की जांच की मांग की है.
नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-लापता 3 साल का बच्चा बेहोश अवस्था में बंद बैग में मिला, एक भिखारी महिला पर शक
व्यक्ति ने इस पूरे मामले की शिकायत विजिलेंस को भी की है और साथ ही उसने कहा है कि वो सामने नहीं आ सकता. उसको जान का खतरा है. वहीं इस पूरे मामले पर नायब तहसीलदार जयवीर रंगा नेसफाई देते हुए कहा उनपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं.
जयवीर रंगा ने कहा कि थानेसर तहसील में सभी काम कायदे और कानून के तहत किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये किसी दुर्भावना के तहत किया गया है और साथ ही उन्होंने कहा कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो या तो हमसे आकर मिले या वो मीडिया के सामने अपनी बात रखे, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल भरवाने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद