कुरुक्षेत्र: 57वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 70 कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था. एथलेटिक्स मीट में पुरुष प्रतिभागियों में से बेस्ट एथलीट पानीपत के एसडी कॉलेज के छात्र विक्रांत मलिक को चुना गया और महिला बेस्ट एथलीट डीएवी कॉलेज चीका की कमलजीत को चुना गया.
स्पोटर्स डायरेक्टर दिनेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया स्पोटर्स मीट बेंगलुरु के लिए क्वालीफाई के लिए भी प्रतियोगिता हुई. जिसमें हाफ मैराथन के लिए अनिता रानी ने 10 किलोमीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी जगह बनाई है. वहीं क्वालीफाई करने वाली छात्रा अनिता रानी का कहना है कि उनके पास सुविधाओं का अभाव है. लेकिन मैं मेहनत कर अपने देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाना चाहती हूं.
क्वालीफाई करने वाले छात्र (महिला)
- अनिता रानी एसए जैन कॉलेज अंबाला (हॉफ मैराथन)
- कमलजीत डीएवी कॉलेज चीका