हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत

करनाल पुलिस कस्टडी में युवक की मौत (young man died in Police custody) संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. पुलिस ने युवक को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजहों का पता चल पाएगा.

Youth dies in police custody
Youth dies in police custody

By

Published : Oct 17, 2021, 1:03 PM IST

करनाल: मिंटू नाम के आरोपी की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Youth dies in police custody) हो गई. मिंटू पर चोरी का आरोप था. मिंटू इस समय करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की गिरफ्त में था. मिंटू 20 दिन पहले पुलिस कस्टडी फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ा था. पर रात के समय मिंटू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों को लगी है वो डिटेक्टिव स्टाफ के ऑफिस में पहुंचे.

करनाल SP गंगा राम पूनियां छुट्टी पर हैं, इसलिए करनाल का चार्ज पानीपत के SP शशांक कुमार के पास है. वो रात के समय डिटेक्टिव स्टाफ पहुंचे. उनके साथ करनाल के DSP और बाकी अधिकारी भी थे. फिलहाल करनाल के जिला मजिस्ट्रेट को भी इस बात की जानकारी दे दी गई और उन्हें एक पत्र लिख दिया गया है, मेडिकल बोर्ड की तरफ से मिंटू का पोस्टमार्टम होने की उम्मीद है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में रख दिया है और परिवार वालों को सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें- Video: पुलिस रिमांड के बाद मीडिया पर बौखलाया आरोपी निहंग सरबजीत, सरेआम देने लगा गालियां

जगदीप दूहन, DSP करनाल का कहना है कि जब मिंटू को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसकी छाती में दर्द हो रहा था. अस्पताल पहुंचने से पहले की मिंटू ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्ट की रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजहों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details