करनाल: हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. करनाल के घोघड़ीपुर-मूनक रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर कार की टक्कर लगने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप घायल हो गई. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार हकीकत नगर गली नंबर-6 निवासी 30 वर्षीय रामकुमार व पत्नी अनीता बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही वह घोघड़ीपुर-मूनक रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामकुमार व उसकी पत्नी अनीता बुरी तरह से उछल कर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया. अनीता की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बीमार पत्नी को दवा दिलवाकर घर लौट रहा था: जानकारी के अनुसार रामकुमार अपनी बीमार पत्नी अनीता को बाइक पर दवाई दिलवाने के लिए गया था. जैसे ही वह दवा लेकर घर लौट रहे थे तो घोघड़ीपुर-मूनक रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें रामकुमार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया है जहां पर परिजनों के बयान दर्ज कर के आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ऑटो चलाता था रामकुमार: मृतक राम कुमार के परिजनों ने बताया कि राम कुमार ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. इस हादसे ने परिवार से उनका सहारा छीन लिया है. वहीं, पत्नी अनीता की हालत भी गंभीर है, जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की की मौत, एक घायल