करनाल:हरियाणा के करनाल में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. बाइक सवार पति-पत्नी को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिसके चलते बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा नेशनल हाईवे 44 के पास तरावड़ी का बताया जा रहा है. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:करनाल में ट्रैक्टर से कुचलने से पोते की मौत, दादा की टूटी टांगें, नाबालिग के ट्रैक्टर चलाने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, बुढ़नपुर बांगर करनाल के रहने वाला अपनी पत्नी के साथ राखी बंधवाने के लिए अपनी बहन के घर तरावड़ी जा रहा था. तरावड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन के गढ़ों में भरे पानी से बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से वो गिर गये. गिरने के बाद पीछे से आ रहा ट्रक महिला के ऊपर से गुजर गया. जिसके चलते महिला की मौके पर मौत हो गई. बाइक से दूसरी साइड गिरने के चलते उसके पति की जान बच गई. मृतक महिला का नाम रीटा बताया जा रहा है. जिसकी उम्र करीब 38 वर्ष थी.
घटनास्थल पर मौजूद दुकानदारों का कहना है कि बरसात के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लाइन पर पानी भरा हुआ है. इसमें बहुत ही ज्यादा बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जिसके चलते बाइक चालक को अंदाजा नहीं हुआ और बाइक गिर गई. बाइक गिरते ही पीछे से आ रहे ट्रक का पहिया महिला के सर पर चढ़ गया और मौके पर ही महिला की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इन गड्ढों के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार शिकायत दी जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद उनके द्वारा इसकी मरम्मत करने का काम नहीं किया गया, जिसके चलते यहां पर बहुत ज्यादा हादसे हो रहे हैं. आज एक महिला की जान इन गड्ढों की वजह से चली गई.
ये भी पढ़ें:करनाल के निसिंग में तालाब में डूबने से युवक की मौत, स्थानीय लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग
जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने कहा पुलिस को सूचना मिली थी कि तरावड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हादसे में महिला की मौत हो गई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है. मृतक महिला के पति के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.