करनाल:सीएम सिटी करनाल में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं. दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है.
करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में 2984 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 2904 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा 65 लोगों की रिपोर्ट आना अब भी बाकी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले से दो नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक गांव पखाना का है, जो नांदेड़ साहिब से लौटा है. वहीं दूसरा मरीज रामनगर से सामने आया है.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने साफ तौर पर कहा है कि कोरोना की लड़ाई लंबी चलने वाली है, इसलिए जंग जीतने के लिए अपने हथियार जिन्हें मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग कह सकते हैं, उनका इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है ताकि कोरोना को जल्द हराया जा सके.
ये भी पढ़िए:आर्थिक पैकेज होगा हरियाणा के 1,00,000 MSMEs के लिए संजीवनी!
गौरतलब है कि बुधवार को हरियाणा में कोरोना संक्रमित के एक्टिव केस 427 से 364 हो गई है. बुधवार को एक साथ 76 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. हालांकि बुधवार को 13 नए मामले भी सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 793 पहुंच चुकी है. वहीं करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है.