करनाल: हरियाणा योग परिषद और शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर का डीसी ने दीप प्रवज्जलित कर शुभारम्भ किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिविर को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोंधित किया और योग के फायदे गिनाएं.
जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने योग परिषद हरियाणा व शिक्षा विभाग के सौजन्य से आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर का दीप जलाकर मंत्रोच्चाण के बीच विधिवत रूप से शुभारम्भ किया. इस शिविर में डीपीई, पीटीआई और अन्य उपस्थित अध्यापकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए पानीपत से सम्बोधित किया.
करनाल में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू, देखें वीडियो जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा योग को बढ़ावा देने के उदेश्य से योग और व्यायामशाला नामक एक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत सभी गांवों और शहरों की बस्तियों में योगशालाएं खोली जा रही है.
ये भी पढ़ें- नूंह में पिनगवां-तेड मार्ग की हालत खस्ता, हादसों की बाद भी नहीं सुधरे हालात
इसके अलावा गांव-गांव में खेल स्टेडियम भी बनाए जा रहे हैं, ताकि खिलाडियों को गांव में ही अच्छी खेल सुविधाएं मिले और वे देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर आए. उन्होंने कहा कि 8 नवंबर से लेकर आगामी 3 दिसम्बर तक जिला में साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 291 अध्यापक भाग लेंगे.