करनाल:कोरोना संकट के बीच बंद पड़े स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी गई है. हरियाणा शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आज से विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रवेश की अनुमति दे दी गई है. हालांकि अभी केवल 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ही विद्यालय में पहुंचने को कहा गया है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी विद्यालयों को सैनिटाइज कर के विद्यार्थियों का तापमान चेक करने की व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए गए हैं. विद्यार्थियों को अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और अभिभावकों का सहमति पत्र लाने के बाद ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा.
करनाल में खुले स्कूल, पहले दिन कम संख्या में दिखे छात्र पहले दिन कम संख्या में दिखे छात्र
ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में टीम ने विभिन्न स्कूलों का दौरा कर स्कूलों की व्यवस्था का रियलिटी चेक किया. प्रेम नगर स्थित मुख्यमंत्री निवास स्थान से कुछ ही दूरी पर बना वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी स्कूल आज खुला तो सही पर लगभग 11:00 बजे तक एक भी बच्चे ने अपनी हाजिरी दर्ज नहीं करवाई. कक्षाओं में पड़े तमाम बेंच खाली दिखे.
अभिभावकों में दिख रहा कोरोना का डर
अध्यापकों ने बताया कि कोरोना का असर अभी भी बरकरार है. दूसरा शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट के चलते अभिभावकों और बच्चों के मन में कोरोना टेस्ट को करवाने या स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट लाने में गलतफहमी भी बनी हुई है. जिस कारण से बच्चों की स्कूल में हाजिरी दर्ज नहीं हुई है.
वहीं दूसरी और रेलवे रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल मोहिंदर नरवाल ने बताया कि स्कूल में 12वीं कक्षा के कुल 133 और दसवीं के 92 विद्यार्थी हैं जिनमें से कुल 45 बच्चों ने आज अपनी हाजिरी दर्ज करवाई है. आने वाले दो-तीन दिनों में ये संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
स्कूल खुलने से छात्रों में खुशी
बच्चों ने स्कूल खुलने पर अपनी खुशी जाहिर की. रेलवे रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की छात्रा भावना ने बताया कि परीक्षाएं सिर पर आ चुकी हैं अब स्कूल खुल गए हैं तो हम अपनी तैयारी अच्छी से कर सकेंगे. वहीं कोविड-19 के चलते स्कूल में तमाम की गई व्यवस्थाओं को भावना ने अच्छा बताया.