करनाल:करनाल में तेज रफ्तार थम नहीं रही है जिसके चलते लोगों सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं. करनाल के कस्बे निसिंग में सड़क हादसा हो गया. मंगलवार देर शाम के समय एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर चला रहे किसान को टक्कर मार दी. जिस की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस दौरान किसान ट्रैक्टर को सड़क पर साइड मे लगा कर नीचे उतर रहा था.
उसी समय एकदम से पीछे से गाड़ी आ गई. जिसकी टक्कर लगने से वह घायल हो गया. जहां खुद कार चालक ने घायल को हॉस्पिटल में पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम बलबीर सिंह है. जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष थी.
मृतक बलवीर करनाल के निसिंग कस्बे का रहने वाला था. खेती के साथ-साथ ट्रैक्टर से किराया करने का काम भी करता था. हादसे के दौरान बलबीर सिंह निसिंग से सामान लेकर वापस अपने घर जा रहा था. उसी दौरान वह बीच में रुककर कुछ काम करना चाहता था. जैसे ही वह ट्रैक्टर को साइड में लगा कर ट्रैक्टर से नीचे उतरे लगा. उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उस को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.