करनाल: हरियाणा में धान की रोपाई (Paddy planting in Haryana) का समय चल रहा है. माना जा रहा था कि मानसून (Monsoon in Haryana) किसानों के लिए वरदान साबित होगा. क्योंकि धान की फसल के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है. लेकिन हरियाणा में हुई भारी बारिश (Heavy Rain in Haryana) ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. फायदे की जगह किसानों को अब बारिश से नुकसान हो रहा है.
किसानों का कहना है कि ये बरसात उनके लिए आफत बन कर आई है. क्योंकि भारी बारिश से खेतों में जरूरत से ज्यादा पानी खड़ा हो गया है. अकेले करनाल जिले में लगभग 1500 एकड़ फसल बर्बाद (Paddy crop damaged) होने की कगार पर है. किसान बृजलाल ने कहा कि 15 दिन पहले करनाल में बरसात हुई थी, उससे भी किसानों को काफी नुकसान हुआ था, जिन किसानों की पहले फसल बर्बाद हुई थी, उन्होंने दोबारा से अपने खेत में धान की रोपाई करनी थी, लेकिन बुधवार को हुई बरसात से एक बार फिर से उनकी फसल बर्बादी की राह पर है.