करनाल: हिंदू धर्म में हिंदू पंचांग के आधार पर ही दिनों की गणना की जाती है और उन दिनों की महत्वता पंचांग के आधार पर ही बढ़ती है. पंचांग से ही हमें पता लगता है कि कौन से दिन क्या हिंदू तिथि पड़ रही है. हर त्योहार पंचांग के आधार पर ही निर्धारित किए जाते हैं. 2023 मार्च महीने में हिंदू पंचांग के आधार पर खरमास शुरू हो रहा है. खरमास की शुरुआत 15 मार्च से शुरू होगी जबकि 14 अप्रैल तक यह खरमास रहेंगे. शास्त्रों में बताया गया है कि हिंदू पंचांग के अनुसार जब सूर्य, भगवान बृहस्पति की धनु एवं मीन राशि में प्रवेश करता है, तब खरमास लगता है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार साल में दो बार खरमास लगता है. खरमास के दिन को काफी अशुभ माना जाता है. इसलिए इन दिनों के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता तो आइए जानते हैं कि खरमास के दिनों में क्या करें और क्या ना करें.
कब से शरू हो रहा खरमास?: पंडित विश्वनाथ ने बताया कि मार्च 2023 के खरमास 15 मार्च को सुबह 6:33 बजे से शुरू होगा जो 14 अप्रैल 2023 को दोपहर 2:59 मिनट तक रहेगा. शास्त्रों के अनुसार जब सूर्य देव बृहस्पति की राशि धनु और मीन में प्रवेश करते हैं, उस दौरान खरमास लगता है.
खरमास में क्या न करें?: शास्त्रों में बताया गया है कि खरमास के दिनों में सूर्य अपने तेज को बृहस्पति के घर पहुंचते ही कम कर लेते हैं. इसलिए पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश कम हो जाता है. इसलिए इन दिनों के दौरान किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते, क्योंकि सूर्य इस दौरान खुश नहीं होता. शास्त्रों में बताया गया है कि खरमास के दिनों में किसी भी प्रकार का मुंडन, संस्कार, विवाह, गृह प्रवेश या कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत नहीं की जाती. इन दिनों के दौरान अगर इंसान धार्मिक कार्य करें तो उसको सुख समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति होती है.