करनाल: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए करनाल जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आईएमए से जुड़े डॉक्टरों के साथ लघु सचिवालय में बैठक की. इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने आईएमए को कहा कि अगले कुछ दिनों में जिले में अलार्मिंग स्थिति (अपात स्थिति) हो सकती है, ऐसे में सभी निजी अस्पतालों को बीस फीसदी बेड आरक्षित रखनी होंगी. इस बैठक में करनाल उपायुक्त ने कहा कि कोरोना काल में निजी अस्पताल की भूमिका तारीफ के काबिल है, उम्मीद है कि अब भी इसी तरह का सहयोग मिलेगा.
ये पढ़ें-रोहतक PGI के निदेशक और दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स बोले- कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा
'कोरोना प्रोटोकॉल फोलो नहीं कर रहे कुछ हॉस्पिटल'
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कुछ प्राईवेट अस्पतालों से कोविड के लिए जारी प्रोटोकॉल को फोलो ना करने की शिकायतें सुनने में आई थी, जिसमें यह भी जानकारी मिली थी कि कोविड के लक्षण वाले रोगी का सामान्य रोगियों के साथ ईलाज किया जा रहा है, जबकि उसे अलग रखा जाना चाहिए. कोविड के लक्षण दिखाई देते ही उसका ट्रीटमेंट शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि आरटीपीसीआर टेस्ट में कई बार लक्षण के बावजूद भी नेगेटिव रिपोर्ट आ जाती है, यदि उसका सामान्य सीटी स्कैन कर लिया जाए, तो कोविड संक्रमण की असली जानकारी मिल जाती है.