करनाल: हरियाणा में एक बार फिर दहेज के लिए शादी तोड़ने का मामला सामने आया है. कुंजपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर 7 के खिलाफ दहेज मांगने का केस दर्ज किया है. दरअसल 11 फरवरी को सोनीपत के महलाना गांव से करनाल के कलवाहेड़ी गांव में बारात आनी थी. विवाह की पूरी तैयारी हो चुकी है. सामान आ चुका है, कार्ड बंट चके हैं. इसी बीच दूल्हे पक्ष ने क्रेटा व बुलेट की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से मना (karnal marriage broken for dowry) कर दिया.
लड़की के पिता ने पंचायत की और बात न बनने पर पुलिस को शिकायत देकर दूल्हे समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. मामले की जांच एएसपी हिमांद्री कौशिक करेंगी. गांव कलवाहेडी निवासी वरियाम सिंह ने बताया कि उसके पास दो लड़के व दो लड़कियां हैं. उसकी बेटी मंजू सबसे छोटी है. मंजू ने 12वीं पास करने के बाद इलेक्ट्रिशियन का डिप्लोमा आईटीआई करनाल से किया हुआ है. मंजू की शादी सोनीपत में तय की गई है. लड़के का नाम शैलेन्द्र है जो कि सोनीपत का रहने वाला है और बिजली विभाग में क्लर्क है. दोनों की शादी सितम्बर में तय हुई थी.
लड़की वालों ने आरोप लगाया कि जब शादी तय हुई थी तब महज 3 सूट में शादी की बात हुई थी पर अब दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगी जा रही है. शादी के कार्ड छप गए हैं, 11 फरवरी शादी की तारीख पक्की हो गई और तीन फरवरी को सगाई होनी है, लेकिन 24 जनवरी को लड़के के परिवार वाले आते हैं और जो सामान लड़की पक्ष की तरफ दिया जा रहा था उसे घटिया बताकर ब्रांडेड सामान की डिमांड की जाती है. साथ ही साथ दहेज में गाड़ी की डिमांड की जाती है.