हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 45 से 60 साल के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को पेंशन देने की योजना पर विचार कर रही सरकार- सीएम मनोहर लाल

रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने दो गांवों में जनसंवाद किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार हरियाणा में 45 से 60 साल के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को पेंशन देने की योजना पर विचार कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 6:41 PM IST

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने दो गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना. करनाल के डबरी गांव में जनसंवाद के दौरान युवाओं ने गांव में स्टेडियम ना होना मुद्दा सीएम के सामने उठाया. जिसके बाद सीएम ने कहा कि अगर गांव की पंचायत उन्हें जमीन उपलब्ध करवा देगी तो स्टेडियम बनवा दिया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने गांव में दो एकड़ में व्यायामशाला बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने गांव के पार्क में जिम और एक अलग से लाइब्रेरी की स्थापना करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पद्म अवॉर्डी को मिलेगी 10 हजार रुपये मासिक पेंशन, सीएम ने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन कर ई गवर्नेंस अपनाते हुए ऐसा सिस्टम बनाया है, जिससे अब लोगों को किसी भी कार्य के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते. सब काम घर बैठे हो जाते हैं. जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने लोगों से पारदर्शी तरीके से नौकरी मिलने के बारे में पूछा, तब वहां मौजूद युवा ने बताया कि अब नौकरियों के लिए किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती. गांव के दो लड़के सरकारी सेवा के लिए चयनित हुए हैं. दोनों में से किसी को भी किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का जीवन सुखी हो, इसी ध्येय के साथ हमारी सरकार काम कर रही है.

अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को पेंशन: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनने के बाद से 60 साल की आयु होते ही बुढ़ापा पेंशन स्वयं शुरू हो जाती है. इसके लिए किसी को फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले बुढ़ापा पेंशन 1000 रुपये प्रतिमाह थी, जो आज बढ़कर 2750 रुपये हो गई है. जल्द ही इसमें और बढ़ोतरी होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरुष एवं महिला को पेंशन देने की योजना पर सरकार विचार कर रही है. इस योजना पर सरकार करीब एक महीने के अंदर फैसला भी लेगी.

सीएम ने कहा कि सरकार किसानों की सबसे बड़ी भूमि की तकसीम जैसी समस्या का भी समाधान करने का प्रयास कर रही है. इस समस्या का जैसे ही कोई रास्ता मिलेगा. उस समय किसानों की ये समस्या दूर हो जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के कलामपुरा गांव में भी जनसंवाद किया. सीएम ने कलामपुरा गांव के सामुदायिक केंद्र के प्रांगण में वन विभाग की तरफ से पौधे लगाए और फिर जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से सीधा संवाद किया.

करनाल के सभी गांवों में मिलेगी बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त को आदेश दिए कि करनाल के सभी गांवों में बीएसएनएल के सहयोग से इंटरनेट सेवाएं दी जाए, क्योंकि आज के समय में 70 से 80 प्रतिशत कार्य ऑनलाइन प्रणाली से किए जाते हैं. इसलिए गांव में इंटरनेट सेवा का होना जरूरी है और करनाल पहला ऐसा जिला होगा. जहां प्रत्येक गांव में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव कलामपुरा में संस्कृत मॉडल स्कूल बनाने और राजकीय स्कूल के नए भवन का निर्माण की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब बुजुर्ग पेड़ों को मिलेगी पेंशन, सीधे मालिक के खाते में भेजा जायेगा पैसा, जानिए किसे और कैसे मिलेगी राशि

इसके अलावा काछवा से कलामपुरा तक सड़क का निर्माण करने की घोषणा की. इसके अलावा राजकीय स्कूल में वॉलीबॉल खेल मैदान बनाने और तालाब का जीर्णोद्धार करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले गांव कलामपुरा के विकास पर सरकार की ओर से 6 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान गांव कलामपुरा में बैंक खोलने की मांग पर कहा कि जिस गांव में कोपरेटिव बैंक की शाखा नहीं है. उस गांव में दूसरे बैंक की मोबाइल सेवा का लाभ दिया जाए ताकि लोग इस मोबाइल सेवा के माध्यम से पैसा ले सकें और जमा करवा सकें.

Last Updated : Jul 2, 2023, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details