करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने दो गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना. करनाल के डबरी गांव में जनसंवाद के दौरान युवाओं ने गांव में स्टेडियम ना होना मुद्दा सीएम के सामने उठाया. जिसके बाद सीएम ने कहा कि अगर गांव की पंचायत उन्हें जमीन उपलब्ध करवा देगी तो स्टेडियम बनवा दिया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने गांव में दो एकड़ में व्यायामशाला बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने गांव के पार्क में जिम और एक अलग से लाइब्रेरी की स्थापना करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पद्म अवॉर्डी को मिलेगी 10 हजार रुपये मासिक पेंशन, सीएम ने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन कर ई गवर्नेंस अपनाते हुए ऐसा सिस्टम बनाया है, जिससे अब लोगों को किसी भी कार्य के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते. सब काम घर बैठे हो जाते हैं. जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने लोगों से पारदर्शी तरीके से नौकरी मिलने के बारे में पूछा, तब वहां मौजूद युवा ने बताया कि अब नौकरियों के लिए किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती. गांव के दो लड़के सरकारी सेवा के लिए चयनित हुए हैं. दोनों में से किसी को भी किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का जीवन सुखी हो, इसी ध्येय के साथ हमारी सरकार काम कर रही है.
अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को पेंशन: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनने के बाद से 60 साल की आयु होते ही बुढ़ापा पेंशन स्वयं शुरू हो जाती है. इसके लिए किसी को फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले बुढ़ापा पेंशन 1000 रुपये प्रतिमाह थी, जो आज बढ़कर 2750 रुपये हो गई है. जल्द ही इसमें और बढ़ोतरी होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरुष एवं महिला को पेंशन देने की योजना पर सरकार विचार कर रही है. इस योजना पर सरकार करीब एक महीने के अंदर फैसला भी लेगी.