करनाल: रविवार को करनाल पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 272 किलो नशीला पदार्थ, 25 किलो 210 ग्राम एलोपैथिक व होम्योपैथिक दवाइयां बरामद की हैं. करनाल की स्पेशल यूनिट असंध की टीम ने दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर ऋषि पाल ने बताया कि स्पेशल यूनिट असंध की टीम असंध सालवन रोड पर बस अड्डा पधाना के पास मौजूद थी.
उस समय टीम को सूचना मिली कि असंध जिला करनाल का रहने वाला बृजभूषण और पबाना हसनपुर गांव जिला करनाल का रहने वाला सुनील भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी करते हैं. दोनों एलोपैथिक व होम्योपैथिक दवाइयों को पीसकर उसका पाउडर तैयार करते हैं और फिर उसकी सप्लाई करते हैं. दोनों वेदप्रकाश नाम के शख्स के खाली पकड़े कमरे में पाउडर तैयार कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी.
वहीं खाली कमरे में दो युवक प्लास्टिक के कट्टों में हाथ मारते हुए मिले. दोनों के पास से काफी मात्रा में कट्टों में पिसा हुआ पाउडर और आयुर्वेदिक व अंग्रेजी दवाइयां मिली. दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की गई. जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम बृजभूषण व सुशील बताए. जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट, डॉक्टर नितिन रोहिल्ला, डॉक्टर सतीश कुमार, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी करनाल और जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी हेमंत ग्रोवर को मौके पर बुलाया गया.
ये भी पढ़ें- अतीक अहमद और अशरफ के शव सुपुर्द-ए-खाक
तलाशी के दौरान दोनों के पास से 9 कट्टों में रखा 272 किलोग्राम आयुर्वेदिक व एलोपैथिक दवाइयों का मिश्रण पाउडर बरामद हुआ. इसके अलावा 25 किलो 210 ग्राम खुली हुई एलोपैथिक दवाइयां बरामद हुई. इसके अलावा मौके से 10 किलो अनार दाना चूर्ण, 2000 प्लेक्सिया टैबलेट, 5 किलो अर्शकुठार, 20 किलो निंबाड़ा चूर्ण व 30 हजार लिवरो टेबलेट, आयुर्वेदिक दवाइयां बरामद हुई. मौके से एक चक्की, 5 लोहे के टब, 2 तसले व दो मिक्सी भी मिली. पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.