हरियाणा में बाढ़ पर सीएम मनोहर लाल करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है. इस कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आए दिन जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता से संपर्क साध रहे हैं. आज सीएम मनोहर लाल अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सीएम मनोहर लाल शनिवार को करनाल पहुंचे. इस दौरान इन दिनों बाढ़ पर हो रही राजनीति पर कहा कि बाढ़ एक आपदा है, इस पर राजनीति सही नहीं नहीं है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण जरूरी, वरना नहीं होगी मंडी में फसल की खरीद
12 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित: करनाल पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, प्रदेश के 12 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है. 6 जिले यमुना नदी से प्रभावित हुए हैं और 6 जिले घग्गर नदी से प्रभावित हुए हैं. 2 जिले फतेहाबाद और सिरसा अभी भी बाढ़ की चपेट में है. सीएम ने कहा कि, कई जिलों में बाढ़ का पानी उतरने से राहत मिली है. लेकिन, गांव, खेत, घरों में पानी अभी भी वहां रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि, जब पानी राजस्थान की तरफ जाएगा तब राहत मिलेगी.
'दोबारा बिजाई नहीं होने पर अलग से मुआवजे पर विचार': सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, यमुना के नजदीक वाले गांवों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहां, जो प्रशासन ने बांध बनाए हैं इस बार पानी उनके अंदर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद और सिरसा में जानी नुकसान नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, कई खेतों में पानी भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि, जहां पानी उतर रहा है वहां किसानों को उम्मीद है दोबारा बिजाई हो पाएगी. अगर 31 जुलाई तक पानी नहीं निकला तो फिर दोबारा बिजाई नहीं हो पाएगी. ऐसे में उन किसानों के लिए अलग से विचार करके मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Karnal Flood Update: करनाल में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, यमुना के भारी कटाव से लालू पूरा में बांध टूटने का खतरा
'बाढ़ पर राजनीति सही नहीं': मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, जानकारी मिली है कि हथिनीकुंड बैराज से और पानी छोड़ा गया है. वो पानी जल्द ही आगे निकल जाएगा, क्योंकि पहाड़ों पर जो बरसात होती है उसका असर इन नदियों में देखने को मिलता है. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, बाढ़ एक आपदा है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. किसानों की जमीनों का सर्वे करके उन्हें मुआवजा दे दिया जाएगा.