करनाल:जिला करनाल में सोमवार को हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे. जहां नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार जन विरोधी है. पिछले आठ सालों में बीजेपी ने कभी भी जनता के हित में फैसले नहीं लिये. पिछले आठ सालों से व्यापारी, कर्मचारी, किसान, मजदूर शहरी और ग्रामीणों की दुर्दशा के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर कई सवाल उठाए.
नेता प्रतिपक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा उन सभी बातों से भी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया. भूपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है और राहुल गांधी ने स्वयं यह बात कबूल की है कि हरियाणा का कोई जवाब नहीं. हरियाणा में भारत जोडो यात्रा को बहुत बड़ा सहयोग मिला है. जिसके लिए कांग्रेस के विधायकों, पूर्व विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता का भी आभार है.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मेडिकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा मास्टर पर लगाए यौन शोषण के मामले पर कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए. जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि OT (Operating Theater) मास्टर पर यह कोई आम आरोप नहीं है, बल्कि गंभीर आरोप है. वहीं, दिल्ली में धरने पर बैठे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को लेकर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि जिसमें आरोप प्रत्यारोप सामने आए हैं उसकी भी जांच चल रही है.
ई टेंडरिंग को लेकर सरपंचों के प्रदर्शन पर हुड्डा ने कहा कि ई-टेंडरिंग भ्रष्टाचार का एक अलग अड्डा बनेगा. ग्राम पंचायत में सरपंच व पंच चुने गए हैं. उन पर सरकार को भरोसा करना चाहिए. अगर सरकार ही सरपंचों पर भरोसा नहीं रखेगी तो कैसे काम चलेगा. विकास कैसे होगा. बीजेपी घोटालों की सरकार है और यह भी एक तरह का बड़ा घोटाला होगा.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गरीब आदमी को रोजगार नहीं मिलता. जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय व प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर वन था, आज बेरोजगारी, महंगाई में नंबर एक पर है. कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है और अपराध तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट की सरकार है. इस सरकार की कोई परफॉर्मेंस नहीं है. एक भी उपलब्धि इस सरकार की नहीं रही है.