हरियाणा

haryana

NRC लागू करके देश के हर घुसपैठिए को निकालेंगे बाहर:अमित शाह

By

Published : Oct 9, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 2:30 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कैथल में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने धारा 370 और राफेल को लेकर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

सुरजेवाला के गढ़ से शाह का शंखनाद

कैथल:गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला के गढ़ से अपनी चुनावी रैली की शुरूआत की. अमित शाह ने कैथल में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने धारा 370 और राफेल को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

'शाह' के संबोधन की मुख्य बातें

  • धारा 370 और राफेल पर शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • 'राफेल की पूजा का भी विरोध कर रही कांग्रेस'
  • 'कांग्रेस ने धारा 370 हटाने का किया विरोध'
  • हमने कश्मीर के लोगों के साथ इंसाफ किया है
  • 'कांग्रेस ने हरियाणा के साथ नहीं किया इंसाफ'
  • 'कांग्रेस हमेशा बीजेपी का विरोध करती है'
  • 'हमने एक विधान, एक संविधान को दिया बढ़ावा'
  • 'हरियाणा में पहले जातिगत राजनीति होती थी'
  • 'चौटाला आता था तो गुंडागर्दी बढ़ती थी'
  • 'हुड्डा आता था तो भ्रष्टाचार बढ़ता था'
  • 'खट्टर सरकार में आई नौकरियों में पारदर्शिता'
  • 'हमने हरियाणा के लोगों को दिया मौका'
  • 'पहले हरियाणा में नौकरियां मंडियों मे लगती थी'
  • '70 साल से धारा 370 हटाने की कसक थी'
  • 'हरियाणा सरकार किसानों के लिए काम कर रही है'
  • हरियाणा में अबकी बार 75 पार: शाह
  • 'मोदी को तारीफ मिले तो सुरजेवाला के पेट में होता है दर्द'
  • 'कांग्रेस ने राष्ट्र निर्माण में अड़ंगा लड़ाया'
  • 'बालाकोट के बाद दुनिया ने भारत की ताकत समझी'
  • 'पीएम मोदी ने बताया कि भारत के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता'
  • 'तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्था में शामिल हो रहा भारत'
  • 'पहले जवानों के सिर काटे जाते थे'
  • 'पीएम मोदी ने सबके दांत किए खट्टे'

बरवाला में होने वाली जनसभा को किया गया रद्द
हरियाणा में अमित शाह की चार जनसभाएं होनी थीं, लेकिन कैबिनेट मीटिंग के कारण उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब चार की जगह वह तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह की कैथल की रैली को संबोधित कर चुके हैं. अब वो लोहारू और महम जाएंगे. बरवाला में होने वाली जनसभा को रद्द किया गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर आज करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में मागेंगे वोट

14 अक्टूबर को भी हरियाणा दौरे पर रहेंगे अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 9 के बाद 14 अक्टूबर को चार रैलियां करेंगे. बताया जाता है कि शाह 14 अक्टूबर को टोहाना में स्थानीय विधानसभा के साथ ही रतिया और नरवाना विधानसभा की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. उसी दिन दोपहर एक बजे अमित शाह पंचकूला में कालका और पंचकूला विधानसभा की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.

पंचकूला में जनसभा को संबोधित करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करनाल पहुंचेंगे. करनाल में वह इंद्री, असंध और नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रैली करेंगे. शाह की चौथी रैली बादशाहपुर में होगी, जहां वह गुरुग्राम, बादशाहपुर, पटौदी और बादली विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Oct 9, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details