कैथल: मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें जिला कैथल ने 84.70 पास प्रतिशत के साथ हरियाणा में चौथा स्थान प्राप्त किया है. जिले में 11 हजार 32 विद्यार्थियों में से 9344 ने परीक्षा पास की है.
ये परिणाम पिछले साल की तुलना में लगभग 10% अधिक आया है. जिले की छात्रा पुष्पा पुत्री जोरा सिंह केवीएम स्कूल गांव पाई ने 500 में से 498 अंक लेकर पूरे राज्य में कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
कैथल की पुष्पा ने 498 नंबर लेकर कॉमर्स संकाय में किया टॉप पुष्पा के माता-पिता ने कहा कि पुष्पा पढ़ाई में काफी अच्छी है. पढ़ाई के साथ-साथ उसकी रूचि खेलकूद में भी है और साथ ही वो अपने माता के साथ घर के काम करने में भी सहयोग करती है, लेकिन परिवार वाले उसको घर का काम करने के बजाय पढ़ने के लिए ज्यादा बोलते थे. जिसका परिणाम ये हुआ कि उसने पूरे प्रदेश में कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ें- BSEH ने घोषित किया 12वीं कक्षा का परिणाम, महेंद्रगढ़ की मनीषा ने किया प्रदेश में टॉप
छात्रा पुष्पा ने कहा कि वो स्कूल से आने के बाद भी लगभग 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं और उसका सपना है कि वो आगे पढ़ाई करके सीए बने. छात्रा ने कहा कि अगर कोई भी छात्र कड़ी मेहनत करता है तो उसको उसका अच्छा परिणाम जरूर मिलता है. उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी खुद की लगन और अपने माता-पिता और अपने अध्यापकों को दिया है.