कैथल: पेड़ और पौधे पर्यावरण के लिए कितना जरूरी है, इस बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए कैथल पुलिस ने एक मुहिम की शुरूआत की हैं. हर पुलिसकर्मी 50 फलदार पौधे लगाकर उसकी देखभाल करेगा.
महिला पुलिसकर्मी ने की शुरुआत
इस अभियान की शुरुआत महिला थाना इंचार्ज रेखा धीमान ने की. उन्होंने सबसे पहले कैथल की मीडिया सेंटर में जामुन का छोटा पौधा लगाया और उसके बाद10 पौधे सड़क पर लगाए. रेखा धीमान ने कहा कि पौधे ही पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं. जब हरियाली होगी तो प्रदूषण नहीं होगा.