हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, स्टेट विजिलेंस पंचकूला ने की कार्रवाई

कैथल के मानस गांव में स्टेट विजिलेंस की टीम ने पटवारी को (Patwari arrested taking bribe in kaithal) रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. यहां तक कि विद्यार्थियों को किसी भी डॉक्यूमेंट पर साईन करने की भी पटवारी रिश्वत लेता था.

Patwari arrested red handed taking bribe in Kaithal
कैथल में रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2022, 6:11 PM IST

कैथल: हरियाणा सरकार लगातार भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है. लेकिन उसके बावजूद भी कैथल में कुछ पटवारी रिश्वत के बिना काम ना करने का मन बना चुके हैं. आलम ये है कि पटवारी किसी का भी काम बिना रिश्वत लिए नहीं करते. जिससे गरीब इंसान को कोई भी सरकारी काम करवाने से पहले सोचना पड़ता है. भ्रष्ट अधिकारियों के रिश्वत के मामले लगातार तूल पकड़ते नजर आ रहे हैं.

ऐसा मामला कैथल से भी सामने आया है. स्टेट विजिलेंस पंचकूला (State Vigilance Panchkula) ने पटवार भवन से हल्का मानस के पटवारी को इंतकाल की एवज में दो हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस पटवारी को अपने साथ ले गई है. मानस निवासी जसबीर ने बताया कि उसने गांव में दो-तीन महीने पहले एक मकान खरीदा था. खरीदे गए मकान का इंतकाल करवाने के लिए वो अपने हलके के पटवारी कौल निवासी बलवंत के पास गया.

पटवारी बलवंत ने उससे मकान का इंतकाल करने की एवज में 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. दोनों के बीच इंतकाल करवाने को लेकर 2 हजार में मामला तय हो गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि यह पटवारी बहुत ही ज्यादा भ्रष्ट है. यहां तक कि अगर विद्यार्थियों को कोई डोमिसाइल भी लेना होता था तो उस पर साइन करने के लिए भी पटवारी उनसे 100 से 200 रुपये तक वसूल करता था. इसलिए उन्होंने स्टेट विजिलेंस पंचकूला में पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-ठेकेदार का अपहरण कर मांगी 20 लाख की फिरौती, कार की डिग्गी बांधकर छोड़ा

गुरुवार को स्टेट विजिलेंस पंचकूला (State Vigilance Panchkula) की टीम डीएसपी शरीफ सिंह के नेतृत्व में कैथल पहुंची. बुधवार सुबह जसबीर पटवार भवन में हल्का पटवारी बलवंत कौल के पास दो हजार रुपए लेकर गया. जैसे ही उसने पटवारी को रुपए दिए तो विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ (Patwari arrested taking bribe in kaitha) पकड़ लिया. विजिलेंस की टीम पटवारी (Patwari arrested taking bribe in Kaithal) को आगामी कार्रवाई के लिए रेस्ट हाउस में लेकर चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details