हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: आर्मी कैंटीन में बेची जा रही थी आम पब्लिक को शराब, एक्साइज विभाग ने मारा छापा

गुरुवार को एक्साइज विभाग के अधिकारियों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने आर्मी कैंटीन के सेल्समैन को पकड़ लिया है. जो आम पब्लिक को अवैध तरीके से शराब बेच रहा था

आर्मी कैंटीन, कैथल

By

Published : Aug 8, 2019, 10:16 PM IST

कैथल: एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने कैथल की आर्मी कैंटीन में आम लोगों को शराब बेचते हुए कैंटीन के सेल्समैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

आर्मी कैंटीन में बेची जा रही थी आम पब्लिक को शराब

बता दें कि नियमानुसार आर्मी कैंटीन से केवल आर्मी, एक्स आर्मी सर्विसमैन और उनके परिवार के सदस्य ही कार्ड पर शराब ले सकते हैं. कैंटीन में शराब ठेके से काफी सस्ती मिलती है, क्योंकि कैंटीन में मिलने वाली शराब एक्साइज ड्यूटी फ्री होती है.

गुरुवार को ठेकेदार और एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को कैंटीन में शराब लेने के लिए भेजा. व्यक्ति ने सेल्समैन से कहा कि उसे शराब की 4 बोतलें चाहिए. सेल्समैन ने 4 हजार रुपए लेकर उस व्यक्ति को 4 बोतलें दे दी. जबकि उस व्यक्ति के पास कोई भी आर्मी मैन का कार्ड नहीं था.

इशारा मिलते ही एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने शराब की बोतलें अपने कब्जे में ले ली और सेल्समैन की जेब से 500-500 रुपए के 8 नोट बरामद कर लिए. सेल्समैन से जब कोई बिल या कार्ड के बारे में पूछा गया तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद एक्साइज विभाग के डीईटीसी और इंस्पेक्टर ने शराब की बोतलों को जब्त करके उसका चालान किया.

वहीं इस मामले में ठेकेदार धर्मपाल ने कहा कि उन्होंने कैथल शहर में करीब 65 करोड़ रुपए सरकार को एक्साइज ड्यूटी देकर ठेके लिए हुए हैं, लेकिन उनकी सेल कम हो रही है. कारण यही है कि शहर में आर्मी कैंटीन की सेल बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details