कैथल: शहर में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. हर रोज सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है. आज 16 साल की क्रिकेटर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस मामले में मीडिया से बात करते हुए जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि कैथल के बाहर की तरफ अंबाला रोड पर एक सड़क दुर्घटना हो गई है. जिसमें कोई अज्ञात वाहन एक बाइक को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया.
कैथल की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत 16 साल की क्रिकेटर की मौत
जब हम ने मौके पर जाकर देखा तो एक लड़की बुरी तरह से जख्मी थी. जिसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है. इस हादसे में उस लड़की के पिता भी घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल कैथल में ले जाया गया. जहां पर 16 साल लड़की ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
जांच अधिकारी ने बताया कि इस लड़की का नाम वृंदा था. जो अंबाला जिले की रहने वाली थी और कैथल में क्रिकेट की कोचिंग ले रही थी. साथ ही कैथल जिले की महिला क्रिकेट की कप्तान थी. साथ ही जांच अधिकारी ने कहा कि आजकल कोरोना वायरस बहुत ज्यादा फैला हुआ है. इसी के चलते जिले की क्रिकेट एकेडमी बंद कर दी गई थी.
ये भी पढ़िए:CORONA EFFECT: चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक
घर जा रही थी लड़की
जिसके कारण उस क्रिकेट की खिलाड़ी लड़की के पिता उसको लेने के लिए आए थे और जब लेकर यहां से वो वापिस अंबाला के लिए निकले और शहर के बाहर की तरफ अंबाला रोड पर अज्ञात वाहन उनको टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया. जिसमें उस लड़की की मौत हो गई. गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया गया है. बहुत ही जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है.