हरियाणा

haryana

किसानों के विरोध के चलते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दौरा रद्द, उपायुक्त ने किया मूर्ति का अनावरण

By

Published : Apr 14, 2021, 2:32 PM IST

किसानों का विरोध हरियाणा सरकार के खिलाफ जारी है. किसान विरोध के चलते जहां सोनीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. वहीं कैथल में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया.

किसानों के विरोध के चलते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दौरा रद्द
किसानों के विरोध के चलते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दौरा रद्द

कैथल: बड़ी संख्या में किसानों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. काले झंडे लेकर किसान दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे थे. जिनको पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया.

किसानों के विरोध के चलते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दौरा रद्द

किसानों ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में कहा कि सरकार लगाकार किसानों को भड़काने में लगी हुई है. जब किसानों ने सरकार को बोल दिया है कि वो उनका कोई भी कार्यक्रम नहीं होने देंगे. तो फिर वो क्यों अपने कार्यक्रम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में बाबा साहब की मूर्ति अनावरण का मामला, कार्यक्रम स्थगित होने से बडौली गांव में तनाव

किसानों से सरकार पर भाई चारा खराब करने का आरोप लगाया. किसानों के विरोध को देखते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. यहां मूर्ति का अनावरण उपयुक्त ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details