कैथल: नशा तस्करों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई जारी है. हरियाणा पुलिस की टीम प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि हरियाणा में नशा और अवैध शराब बिक्री रोकथाम के खिलाफ अभियान जारी है. अवैध शराब को लेकर पिछले 10 दिनों में 444 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 436 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों से 11,368 बोतल देसी, 1449 बोतल अंग्रेजी, 774 बोतल बीयर, 354 लीटर कच्ची शराब और 2352 लीटर लाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है.
कैथल में 1 करोड़ की नशे की खेप बरामद: कैथल एसपी उपासना ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी पीएसआई अमन की अगुवाई में टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान हिसार चडीगढ़ बाईपास रोड कैथल पर ग्योगं कठवाड़ चौराहा के पास मौजूद थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडवाल निवासी पलविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी ट्रक चालक है और वह अपने ट्रक में बाहर से नशीला पदार्थ चूरा पोस्त और अफीम की तस्करी करता है. पलविंद्र सिंह ट्रक कंटेनर में नरवाना की तरफ से आना वाला है. ऐसे में नाकाबंदी करके ट्रक को चेक किया गया तो गोल्डी को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया.