कैथल: विकलांग अधिकार मंच हरियाणा द्वारा मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही डीसी सुजान सिंह को ज्ञापन सौंपा है. इस धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान शिवकुमार और जिला उपाध्यक्ष अमित राजेंद्र ने की.
जिला प्रधान शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में विकलांगों के पास ना तो बस पास की कोई सुविधा है. क्योंकि केवल 100% विकलांगता पर ही इसे वैध बनाया गया है.
विकलांग अधिकार मंच ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखिए वीडियो इससे पूर्व विकलांग अधिकार मंच के सदस्य हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए थे. यहां पर बैठक कर विचार विमर्श किया तथा प्रदर्शन करते हुए करनाल रोड से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे.
जिला प्रधान शिव कुमार ने कहा कि हमने पहले भी अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया था. जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था कि हमारी मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंचाई जाए. लेकिन हमारी समस्या वही की वही है.
सरकार ने विकलांगों के प्रति रुखा बर्ताव किया हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी विकलांग पढ़े लिखे हैं. हम चाहते हैं कि हमें सरकार डीसी रेट पर नौकरियां दें ताकि हम भी काम करके रोजगार करके अपनी रोजी-रोटी चला सके. उन्होंने कहा कि जो हमारी मांगे थी उसमें हमारे मुख्य मांगे यही थी.
'सरकार थोड़ा विकलांगों के बारे में भी सोचे'
जिला प्रधान ने बोलते हुए कहा कि हमारे विकलांग जो पहले 70 प्रतिशत है. अब उनका मेडिकल टेस्ट करके डॉक्टर पहले से कम विकलांगता कर रहे हैं. जो डॉक्टर द्वारा सही मेडिकल नहीं किया जा रहा. हम मांग उठाते हैं कि विकलांगों का मेडिकल सही तरीके से किया जाए.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार थोड़ा विकलांगों के बारे में सोचें और हमारा बस पास फ्री बनाया जाए और भी जो हमारे मुख्य समझते हैं उन पर भी गौर किया जाए आज हमने जिला उपयुक्त के माध्यम से प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में शहीद चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस पर सेमिनार का आयोजन