हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: नगर परिषद का निरीक्षण करने पहुंचे सीटीएम, कई कर्मचारी मिले गैरहाजिर

प्रशासनिक अधिकारियों के विभागों के औचक निरीक्षण जारी है आज भी कैथल के सीटीएम सुरेश ने नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया और जब वहां मौके पर जाकर देखा तो काफी कर्मचारी गैरहाजिर मिले,CTM ने मांगी गैरहाजिर कर्मचारी की रिपोर्ट.

CTM visit city council many employees were found absent in kaithal
कैथल: नगर परिषद का निरीक्षण करने पहुंचे सीटीएम कई कर्मचारी मिले गैरहाजिर

By

Published : Nov 26, 2020, 7:45 PM IST

कैथल: प्रशासनिक अधिकारियों के विभागों के औचक निरीक्षण जारी है आज भी कैथल के सीटीएम सुरेश ने नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया और जब वहां मौके पर जाकर देखा तो काफी कर्मचारी गैरहाजिर मिले हालांकि ऑफिस के लोगों का कहना है कि पंचायत भवन में नगर परिषद का कार्यक्रम है कुछ कर्मचारी वहां गए हुए हैं. इस पर CTM ने उस कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी और कहा कि इनसे अलग जो कर्मचारी अभी तक नहीं पहुंचे उनकी रिपोर्ट मुझे बना कर दो ताकि उन को कारण बताओ नोटिस दिया जाए.

उन्होंने कहा कि करोना का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इसलिए हम हर विभाग में जाकर देख रहे हैं कि करोना से सुरक्षा के लिए किस तरह के प्रबंध विभाग ने किए हुए हैं. हालांकि यहां काफी लापरवाही देखने को मिली जिसमें हमने नगर परिषद के ईओ को को विशेष रूप से बोल दिया है. अगर आगे भी ऐसी लापरवाही दिखाई दी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि यह एक ऐसी महामारी है जिसे बचने के लिए सुरक्षा ही एकमात्र जरिया है. उन्होंने कहा कि नाही गेट पर किसी तरह का सैनिटाइजर है और ना ही थर्मल स्कैनिंग है और यहां पर भारी संख्या में लोग काम करवाने के लिए आते हैं. इसलिए उनको कहा गया है कि सभी का थर्मल स्कैनिंग हो और गेट पर ही सैनिटाइजर किया जाए.

ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांडः आरोपी तौसीफ पर 2018 मामले में किडनैपिंग का केस दर्ज

सीटीएम ने कहा है कि हम इस चीज की भी समीक्षा करने के लिए आए हैं कि बिना मास्क के लोगों के चालान के लिए किस तरह के कदम नगर परिषद ने उठाए हैं और किस-किस तरीके से लोगों के चालान किए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. हम नहीं चाहते कि किसी का कोई चालान काटे लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं. इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो नगर परिषद के कर्मचारी के साथ पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाएगी. ताकि चालान काटने में किसी तरह की कोई समस्या ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details