जींद: मनजीत सिंह राय आज जींद जिले कादौराकरने पहुंचे और प्रशासन से अल्पसंख्यक आयोग केउद्देश्य को पूरा करने को लेकर बैठक की. हरियाणा के मुलाना में कश्मीरी छात्रों के छोड़कर जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध है तो प्रशासन जांच करे अन्यथा सही व्यक्ति के साथ केंद्र एंव राज्य सरकार है.
साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करेगी, जो कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को मुहैया होने में आ रही परेशानियों का निवारण करेगी.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह राय मनजीत सिंहरायनेकहा कि आयोग का प्रयास है कि अल्पसंख्यक समुदाय को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही जनकल्याणकारी नीतियों को अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचाए और उन्हें जागरूक करे. इसके अलावा यदि किसी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर किसी प्रकार का अन्याय हो रहा है तो उसे समुचित न्याय दिलवाया जाए.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह राय अंबाला के मुलाना में कश्मीरी छात्रों के भयभीत होकर पढ़ाई छोड़े जाने की मीडिया खबरों परटिप्पणीकरते हुए कहा कि यदि कोई किसी घटना में संलिप्त अथवा संदिग्ध है तो कानून अपना कार्य करेगा, लेकिन यदि कोई सही है और भय के कारण छोड़ रहा है तो आयोग इसका संज्ञान लेगा एंव आवश्यक कार्रवाई करेगा.