जींदः बीजेपी विधायक प्रेमलता ने हिसार लोकसभा से उम्मीदवार अपने बेटे बृजेंद्र सिंह के लिए शुक्रवार को विभिन्न गांवों के दौरे किए. इस दौरान विधायक ने लोगों से 20 अप्रैल को हिसार में नामांकन में शामिल होने की अपील भी की.
बीजेपी को हराने के लिए एक हो रहे हैं सारे भ्रष्टाचारी- प्रेमलता
भाजपा विधायक प्रेमलता ने विपक्ष पर निशाना साधा है. गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पीएम को हराने के लिए सभी भ्रष्टाचारी नेता और पार्टी एक हो रहे हैं.
बृजेंद्र सिंह को हिसार लोकसभा से उम्मीदवार बनने पर प्रेमलता ने कहा कि बीजेपी द्वारा हिसार सीट को लेकर अलग-अलग चार सर्वे करवाए गए. सभी सर्वों में बृजेंद्र सिंह सबसे मजबूत उम्मीदवार मिले जो हिसार लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर सकते है. उन्होंने कहा कि उनके पति बीरेंद्र सिंह ने परिवारवाद को बढ़ावा न देते हुए इससे पहले राज्यसभा सदस्य पद से अपना इस्तीफा दिया.
आम आदमी पार्टी और जेजेपी के गठबंधन को झूठ का बंधन बताते हुए विधायक ने कहा कि अब तक ये अपने उम्मीदवार तक घोषित नहीं कर पाए हैं वहीं कांग्रेस ने भी अभी तक दस में से छह ही उम्मीदवार घोषित किए हैं.