हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में कोरोना का प्रहार जारी, गुरुवार को सामने आए दो नए मामले

जींद जिले में रोज कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को जींद में दो कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए. इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 38 हो गई है.

jind coronavirus update
jind coronavirus update

By

Published : Jun 6, 2020, 3:15 AM IST

जींद:शुक्रवार जींद जिले में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जींद के इंद्रा बाजार की रहने वाली महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जबकि खरैंटी गांव की 26 वर्षीय एक युवती भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुई है.

कोरोना संक्रमित हुए पीजीआई भर्ती

सिविल अस्पताल के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सकीय अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि फिलहाल जिले में कोविड-19 के 9 सक्रिय मामले हैं. शुक्रवार को पाए गए दोनों संक्रमितों को सरकार के दिशा-निर्देशानुसार इलाज के लिए पीजीआईएमएस (रोहतक) ले जाया गया है.

जींद में कोरोना का प्रहार जारी, गुरुवार को सामने आए दो नए मामले

जींद में तीन की कोरोना से मौत

गौरतलब है कि जींद जिले में कोरोना वायरस के 38 मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं 26 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 9 मरीजों का इलाज चल रहा है.

शुक्रवार को मिले 316 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 2364

अनलॉक 1 में ज्यादा छूटे देने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सिर्फ 4 दिन में ही 1 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 316 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3597 पहुंच गई है. जिसमें से 1209 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2364 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details