झज्जर:हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल ई-ऑफिस प्रणाली में झज्जर जिला प्रशासन निरंतर छह सप्ताह से प्रदेश में टॉपर बना हुआ है. डिजीटल प्लेटफार्म ई-ऑफिस प्रणाली का सदुपयोग प्रभावी ढंग से झज्जर जिला में विभागीय स्तर पर किया जा रहा है और यही कारण है कि झज्जर जिला लगातार प्रदेश में अग्रणी बना हुआ है. ई-ऑफिस में हरियाणा में सबसे अधिक 7.5 जिला स्कोर बोर्ड लेकर झज्जर जिला अन्य जिलों के लिए फिर से उदाहरण बना है.
डीसी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में जिला के सभी विभागों की फाइल अब पेपर लैस बनते हुए ई-ऑफिस से हर पहलू पर मूव हो रही हैं. ई-ऑफिस प्रणाली की नोडल अधिकारी एवं नगराधीश शिवजीत भारती ने बताया कि झज्जर जिला प्रशासन की संयुक्त सहभागिता के साथ लगातार छह बार झज्जर जिला ई-ऑफिस प्रणाली में बेहतर कार्य करने पर प्रदेश में अव्वल है.
ये पढ़ें-'ऑक्सीजन वॉर': सिसोदिया बोले- हरियाणा में रोकी जा रही दिल्ली की ऑक्सीजन, पैरा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में भेजी जाए
नगराधीश शिवजीत भारती ने बताया कि डीसी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में झज्जर जिला प्रशासन की सभी फाइल अब ई-ऑफिस से मूव हो रही हैं. उन्होंने बताया कि सभी विभागों की सहभागिता के परिणामस्वरूप झज्जर जिला सुगम व सरलता से आमजन से जुड़ी सरकारी फाइलों को आगे बढ़ाते हुए समाधान सुनिश्चित कर रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर झज्जर जिला के सभी विभागाध्यक्ष पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रहे हैं और यही कारण है कि झज्जर जिला पिछले छह सप्ताह से लगातार ई-ऑफिस पोर्टल पर साप्ताहिक स्कोर बोर्ड में प्रथम स्थान पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर पेपर लैस वर्क करते हुए ई-ऑफिस से फाइल मूविंग लगातार जारी है.
ई-ऑफिस प्रणाली में प्रदेशभर के जिलों की रैंक डीसी ने की विभागों की तारीफ
डीसी जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला को लगातार छह बार प्रदेश में अव्वल रहने पर जिला प्रशासन टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पूरी सजगता के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में सभी विभाग सक्रियता से कार्य कर रहे हैं और अब ई-ऑफिस सिस्टम पर भी झज्जर जिला प्रदेश के अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय बन रहा है. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व उनकी टीम को प्रोत्साहित करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की.
ये पढ़ें-गृहमंत्री विज ने राहुल और प्रियंका गांधी के बयानों पर किया पलटवार