हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इन 3700 गांवों को मिल रही है 100% बिजली, पढ़ें पूरी खबर

जींद बिजली विभाग के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने निगम के सभी डिविजनों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निगम कार्यों का रिव्यू किया. साथ ही गांवों में सप्लाई की जा रही बिजली के बारे में जानकारी दी.

प्रतीकातम्क तस्वीर

By

Published : May 31, 2019, 10:06 PM IST

जींद: शुक्रवार को बिजली विभाग के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने रेस्ट हाउस में निगम की सभी डिविजनों के एसडीओ और एक्सईएन की मीटिंग लेकर निगम कार्यों का रिव्यू किया. इस दौरान उन्होंने जिले में चलाई जा रही मेरा गांव जगमग योजना पर इसी साल तार बदलने और घरों से बाहर लाइट लगाने का लक्ष्य रखा.

क्लिक कर देखें वीडियो

सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि प्रदेश में आठ जिले ऐसे हैं. जिनके गांवों में 100 प्रतिशत ग्रामीण बिजली बिल भरते हैं और इन गांवों में निगम 24 घंटे बिजली सप्लाई देता है. प्रदेश में 3700 गांव ऐसे हैं, जिनमें शहर की तर्ज पर बिजली सप्लाई दी जा रही है, लेकिन जींद जिला इन जिलों से काफी पीछे हैं.

उन्होंने कहा कि यदि जींद के गांवों के लोग रेगुलर बिल भरते रहे तो उनको प्रतिदिन 12 घंटे से ज्यादा बिजली सप्लाई मिल जाएगी. शत्रुजीत ने कहा कि पिछले दिनों सेटलमेंट योजना से पहले जींद में निगम का लगभग डेढ़ हजार करोड़ से ज्यादा डिफॉल्टिंग अमांउट थी. सेटलमेंट योजना के दौरान जींद के लोगों ने काफी अच्छा सहयोग दिया है. इस योजना के तहत एक लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके 95 प्रतिशत बिजली बिल माफ हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details