जींदः 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान दुष्यंत चौटाला ने एनएच 352 पर उचाना के खटकड़ गांव में बने टोल प्लाजा को लेकर वादा किया था कि जींद, उचाना और नरवाना के लोगों को अब टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. विधानसभा चुनाव के समय जब यह टोल शुरू होने वाला था तो दुष्यंत चौटाला ने चुनावी सभाओं में इस खटकड़ टोल टैक्स के मुद्दे को बहुत जोर शोर से उठाया था और टोल लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह को भी जिम्मेदार ठहराया था.
बढ़ी हुई दरों के साथ लागू हो रहा टोल
लेकिन अब सत्ता में आने के बाद दुष्यंत चौटाला इस वादे को भूल गए हैं. दुष्यंत चौटाला अब प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम हैं, लेकिन उनका वादा पूरा नहीं हुआ खटकड़ का यह टोल प्लाजा से ना तो यहां के लोगों को मुक्ति मिली और न ही कोई वैकल्पिक रोड बन पाया. अब खटकड़ टोल प्लाजा पर टोल भी लगने जा रहा है और टोल की दरें बढ़ा भी दी गई है.