हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: लूट गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली-हरियाणा में 13 वारदातों को दे चुके थे अंजाम

बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. सीआईए पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सीआईए पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2019, 1:34 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने लूट करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन्होंने हरियाणा और दिल्ली में 13 वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 अवैध पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि इससे पहले भी दोनों आरोपी पहले अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार हुए थे और बाद में जमानत पर बाहर आए थे. जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने लाखों रुपये की गाड़ियां और बाइक चोरी की. इतना ही नहीं आरोपियों पर हत्या और हत्या के प्रयास के मुकदमें भी दर्ज हैं.

डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूटमार गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान बहादुरगढ़ के आनंद और साहिल के रूप में हुई है. आरोपी अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर सबसे ज्यादा गाड़ी लूटने के मामले दर्ज है. डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेशकर पुलिस रिमांड में लिया जाएगा. ताकि फरार चल रहे अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details